Aks University : एकेएस के बीटेक सिविल स्टूडेंट्स के लिए स्किल एनहैंसमेंट प्रोग्राम। सर्टिफाइड बिल्डिंग कंसल्टेशन में सॉफ्टवेयर की दी जानकारी।

Loading

Aks University : सतना। सर्टिफाइड बिल्डिंग कंसल्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर देवेंद्र सिंह और विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेई ने बताया की प्रोजेक्ट बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम स्पेशली डिजाइन फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स और जॉब सीकर्स के लिए रखा गया इस प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स ने कैड ड्राइंग फॉर आर्किटेक्चर प्लैनिंग कंकरीट स्ट्रक्चर्स डिजाइन यूजिंग स्टेड प्रो, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड टेंडर प्रक्रिया, स्टील स्ट्रक्चर डिजाइन यूजिंग स्टेड प्रो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक.और डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए वनाहा एजुकेशन एंड इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेनर इंजीनियर शताद्रु चौधरी ने ट्रेनिंग दी। स्टूडेंट्स को कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिकल की बेहतर और शानदार जानकारियां प्रदान की गई ।

Aks University : सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम 8 दिन का रखा गया। कार्यक्रम के आठवें दिन असाइनमेंट और एसेसमेंट सेशन भी हुआ । जिसमें 10% स्टूडेंट्स को मेरिट डिस्टिंक्शन सर्टिफिकेशन भी और ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर प्रदान किए गए। यह ट्रेनिंग उन स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी रही जो सिविल इंजीनियरिंग में कैरियर बिल्डिंग के साथ बुलंदी चाहते हैं ।बिल्डिंग प्लेनर या कंसलटेंट के रूप में कार्य करने के लिए कैड ड्रॉइंग और आर्किटेक्चरल प्लानिंग इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सिखाई गई। समापन 28 फरवरी को समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ट्रेनर द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम में गरिमा पांडे,श्रद्धा पांडे, ऋचा त्रिपाठी,सतीश तिवारी,आदित्य बुधाद्रा,आकांक्षा अग्रवाल भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *