Aks University : एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र कलाकारों ने रीवा नाट्य समारोह में बांधा समा..

Loading

Aks University : सतना। आयोजन एप्पल ट्री एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं अमरवाणी नाट्य समिति द्वारा किया गया। पंचम् वेद नाट्य महोत्सव में दूसरे दिन द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी की शानदार प्रस्तुति ने समा बांध दिया । यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दिनेश भारती लिखित एवं एकेएस के सहायक प्राध्यापक बाल कृष्ण मिश्र, बाला द्वारा निर्देशित नाटक “द ग्रेट मास्टर ड्रामा कंपनी” का मंचन किया गया। “द राजा ग्रेट मास्टर ड्रामा कंपनी” का कथानक राजा मास्टर और उनकी ड्रामा कंपनी के इर्दगिर्द घूमता है। राजा मास्टर के नौकर दिलेनादां की लिखी स्क्रिप्ट जिसमें अकबर का बेटा सलीम अनारकली के प्यार में एक खूंखार डाकू बन जाता है..

Aks University : नाटक के फाइनल शो के दिन अनारकली अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाती है। एक पानवाली को अनारकली का किरदार देना ,फिर जब उसकी अम्मा को इस नाटक के बारे में पता चलता है, तब मंच पर धमाल मचता है । किरदार में बालकृष्ण मिश्रा, अमन पाठक, सुमित पाठक, अंजली सोनी,जीशान आलम,अमोल सिंह,दुर्वा नाग,संजना रावत,नेहा पटेल, अभय गौतम,अनुराग चौरसिया, शिवांश द्विवेदी सागर सेन,ज्योति व अन्य कलाकारों को रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा द्वारा सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.. नाट्य समारोह के निर्देशक प्रदीप तिवारी, अमर द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलाकारों का सम्मान किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *