Aks University : गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एकेएस के सुमित दाहिया का चयन।

Loading

Aks University : सतना। गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा एग्रीकल्चर के छात्र सुमित दाहिया का चयन हुआ है। गणतंत्र दिवस की परेड 2024 राजपथ दिल्ली के लिए सीनियर अंडर ऑफिसर सुमित दाहिया विश्वविद्यालय के एनसीसी छात्र इकाई की फर्स्ट बैच 2021 के कैडेट है। सुमित दाहिया को गणतंत्र दिवस की परेड चयन प्रक्रिया के लिए 3 एमपी बटालियन रीवा,हेडक्वार्टर सागर एवं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के निदेशालय भोपाल द्वारा आयोजित कैंप के माध्यम से कठोर परिश्रम से गुजरना पड़ा। सुमित दाहिया का चयन डीजी एनसीसी, न्यू दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्लाटून में राइट मार्कर (केंद्र) के रूप में हुआ है ।सुमित का चयन उनके कठोर परिश्रम,लगन,निष्ठा एवम लेफ्टिनेंट दशरथ पाटीदार के मार्गदर्शन के द्वारा संभव हुआ है।

Aks University : एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन,डॉ.आर.एस.त्रिपाठी, कैप्टन रावेंद्र सिंह एवं लेफ्टिनेंट प्राची सिंह छात्रा इकाई ने बधाई देते हुए सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सुमित भविष्य में देशभक्ति जन सेवा के माध्यम से देश सेवा का जज्बा अपने हृदय में संजोए हुए हैं उन्होंने अपने परिजनों के आशीर्वचनों को अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त होने का प्रमुख कारण बताया है। उनके मां पिता ने उनके इस चयन पर पुलकित होकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *