AKS UNIVERSITY: एकेएस के कंप्यूटर साइंस विभाग में पाइथन और डीजैंगो पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन….

Loading

SATNA NEWS: सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के द्वारा पाइथन और डी जैंगो पर दो दिवसीय कर्यशाला का आयोजनअप्रैल 28 -29 को किया गया। जिसमे एकेएस सॉफ्टवेयर कंपनी के शुभम मिश्रा द्वारा मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स में पाइथन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया । प्रथम दिन पाइथन और रास्पबेरी के बारे में जानकारी दी गई और दूसरे दिन डीजैंगो में वेब डेवेलोप्मेन्ट,पाइपलाइनिंग सर्वर पर डिप्लॉयमेंट करना आदि पर विस्तार से चर्चा में एमसीए, बीटेक सीएसई, एआई, बीसीए,बीएससी आईटी एवम डिप्लोमा के छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। वर्कशॉप में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एमसीए, बीटेक सीएसई, एआई, बीसीए,बीएससी आईटी एवम डिप्लोमा के छात्रों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए….

वर्कशॉप के सफल आयोजन पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट डीन, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाऊ ने स्पीकर को आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप कोर्डिनेटर चंद्र शेखर गौतम को और डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी मेंबर्स को धन्यवाद दिया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *