Aks University :एकेएस में वेंकट 1 और एम एल बी विद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा कंप्यूटर साइंस विभाग की विजिट..

Loading

Aks University :सतना। 30 सितंबर को कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा वेंकट 1 और एम एल बी विद्यालय के छात्र- छात्राओ की कंप्यूटर साइंस विभाग मे विजिट आयोजित की गई | विभागअध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बताया की वर्तमान समय तकनीकी तेजी का है और कंप्यूटर और इंटरनेट की वजह से आज विश्व एक क्लिक पर हमारी जानकारी के लिए उपलब्ध है। विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है। वेंकट क्र 1 और एम एल बी विद्यालय के छात्र- छात्राओ ने कंप्यूटर के फील्ड में जॉब ऑपच्यरुनिटीज पर जो सवाल जवाब किया उनके जवाब भी विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित फैसेलिटीज ने समुचित तरीके से दिए। स्टूडेंट को एकेएस का भ्रमण भी कराया गया और 100 लैपटॉप वाली कंप्यूटर लैब के साथ ही विश्वविद्यालय के समस्त बड़े केदो की विजिट करवाई गई जिसमें लाइब्रेरी, पॉलीहाउस, खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट, एग्रीकल्चर फील्ड और लाइव स्टॉक फील्ड की विजिट प्रमुख रही ।उन्हें वर्तमान में सर्वाधिक प्रासंगिक एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन कंप्युटर साइंस पर विभाग के शिक्षको द्वारा जानकारी दी गई..

Aks University :वेंकट स्कूल से अभिषेक पांडे और एमएलबी स्कूल से एस.बी.कुशवाहा उपस्थित रहे | एकेएस के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,वाइस चांसलर प्रो. बी.ए.चोपडे, विभागअध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और ट्रैनिंग & प्लैस्मन्ट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया और कंप्यूटर साइंस के फील्ड में छात्रों को कॅरिअर ऑप्शंस और उनके महत्व को बताया गया | विजिट केआयोजन मे कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमोद मिश्रा, शुभम रइकवार और माधवी सोनी की सहभागिता रही | कार्यक्रम का सफल संचालन श्रुति गुप्ता द्वारा किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *