एकेएस के कुलपति प्रोफेसर बी. ए.चोपड़े भारतीय भाषा समिति में बतौर मेंबर चयनित। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अधीन संस्था है भारतीय भाषा समिति।

Loading

सतना। एकेएस के विद्वान कुलपति प्रोफेसर बी. ए.चोपड़े भारतीय भाषा समिति में बतौर मेंबर चयनित हुए हैं। गौरतलब है की श्री चोपड़े अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विशिष्ट वैज्ञानिक, प्रवर्तक और शिक्षाविद हैं ।उनके अनुसंधान क्षेत्र में सूक्ष्मजीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और नैनो प्रौद्योगिकी शामिल है। वह अनुसंधान संरक्षक, संस्थान निर्माता, दूरदर्शी और नवोन्वेषी प्रशासक हैं। भारतीय भाषा समिति जो भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के अधीन संस्था है उसमे उनका बतौर सदस्य चयन एकेएस स्टूडेंट्स के लिए भी उद्देश्यपूर्ण होगा। यह समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित भारतीय भाषाओं के समग्र और बहु विषयक विकास के मार्गों का पता लगाएगी और उनकी सिफारिश करेगी ।

प्रो.बी.ए. चोपड़े ने बताया कि समिति को मौजूदा भाषा विज्ञान और अनुसंधान के पुनर्विचार और देश में विभिन्न एकेडमिक संस्थाओं में उसके विस्तार से संबंधित सभी मामलों पर मंत्रालय को सलाह देने का काम भी सौंपा गया है। समिति भारतीय भाषाओं के प्रचार प्रसार पर प्रकाश डालने के लिए सेमिनार,वर्कशॉप, कार्यशालाएं और वेबीनार आयोजित कर सकती है। यह शैक्षिक,अनुसंधान और भाषाओं के विस्तार से संबंधित केंद्र राज्य सरकार के किसी भी संस्थान के साथ बातचीत और समन्वय भी करेगी। प्रोफेसर प्रोफेसर बी. ए.चोपड़े के इस पद पर चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी जी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रोफेसर आर.एस.त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *