सतना। एकेएस के कंप्यूटर साइंस के होनहार छात्र गुरुग्राम माइक्रोसॉफ्ट कैंपस पहुंचे। कंप्यूटर साइंस विभाग के बी.टेक सीएसई और एमसीए के छात्रों सुप्रिया कुमारी,अनु कुमारी, अभिनव कुशवाह, प्रणव गौतम और सौम्य तिवारी 22 मार्च, 2025 को गुरुग्राम में माइक्रोसॉफ्ट कैंपस पहुंचे। इस दौरान, सुप्रिया ,अनु ,अभिनव, प्रणव और सौम्य ने तकनीकी सहायता, भर्ती प्रक्रिया और शिक्षा में एआई उपकरणों के अनुप्रयोग के बारे में विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी हासिल की। माइक्रोसॉफ्ट के चार वक्ताओं पूनम थराद,अंजलि खन्ना, सुनंद भाटिया और मनीषा ने ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया।सुनंद भाटिया माइक्रोसॉफ्ट में हैं और अन्य तीन विशेषज्ञ एचआर कंसल्टेंसी फर्मों से हैं।

इन विशेषज्ञों के सत्र ने छात्रों की उद्योग अपेक्षाओं, उभरती प्रौद्योगिकियों और कैरियर विकास रणनीतियों से संबंधित जिज्ञासाओं के बारे में विमर्श किया। एसोसिएट डीन एवं कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ, सीएस विभाग में माइक्रोसॉफ्ट समन्वयक सजल कर तथा शीकुंज इंदौर के राहुल भार्गव के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई।। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने टेक्नोक्रेट्स को बधाई दी है।


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸