सतना। एकेएसयू और सीखो ने मैनेजमेंट के पूर्व छात्रों के लिए एल्युमिनी मीट का आयोजन किया। पूर्व छात्रों दीपक त्रिपाठी, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, दीनिया सिद्दीकी,फ्लिपकार्ट में कार्यरत हैं। शालू सिंह,अमेज़ॅन में कार्यरत, गौरव वर्मा, सेफ एक्सप्रेस में कार्यरत,अभिषेक सिंह, मोबिलिक्स कंपनी में कार्यरत है इन पूर्व छात्रों ने मंच से अपने अनुभव एकेएस विश्वविद्यालय और अपने जॉब के दौरान हुए अनुभवों को शेयर किया । इस मौके पर सीखो के संस्थापक श्री यशोवर्धन भगत,प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी,वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र ओझा, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. चंदन सिंह,आशुतोष सिंह और डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ.प्रदीप चौरसिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैकी वाधवानी उपस्थित रहे ।इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कहा की कॉरपोरेट वर्ल्ड में कम्युनिकेशन का बड़ा महत्व है । संवाद कला है इससे कई अवसर मिल जाते हैं ।काम को लेकर हमेशा ईमानदार रहना चाहिए ।
टाइम मैनेजमेंट ऐसा होना चाहिए कि हर काम समय से पूर्ण हो। अपने गुरुजनों का निरंतर मार्गदर्शन लेते रहें और उनसे सतत संपर्क रखें। पॉजिटिव एटीट्यूड जॉब सिक्योरिटी के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। यह समस्त नॉलेज विश्वविद्यालय के टीचर्स ने मैनेजमेंट की कक्षाओं के दौरान भी सिखाई थी, जिसे स्टूडेंट्स ने कार्य के दौरान महसूस किया। इस मीट के दौरान स्टूडेंट्स ने कहा कि अपने पूर्व संस्थान में लौटकर अतीत की कई यादों को जिया। पूर्व छात्रों के समूह को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में घूम कर अपने कॉलेज के दिनों को याद किया । कार्यक्रम में आए छात्र अपने दोस्तों के साथ घूमे।दोस्तों के साथ सेल्फी और फोटो भी खींची ।टीचर्स के आशीर्वाद लिए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸