The Golden Bell’s स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन, सकारात्मक सोच ही मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है : स्कूल प्रिंसिपल।

1000 132 total views , 1 views today

The Golden Bell’s School : नूरी नगर नजीराबाद में स्थित द गोल्डन बेल्स स्कूल में पांचवा वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दे की इस समारोह में पूजा हॉस्पिटल के डॉ विपिन बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वही वार्ड पार्षद रशीद खान विशेष अतिथि रहे साथ ही कई प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।

The Golden Bell’s School : कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर विपिन सिंह, रशीद खान एवं स्कूल प्रिंसिपल आशमा बानो ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर एवं महान पुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि ने अपनी स्पीच में कहा कि शिक्षा हमारी जीवन की एक उपयोगी विषय और महत्वपूर्ण वस्तु है, शिक्षित समाज ही हमारे देश को प्रगति की ओर लेकर जा सकता है।

The Golden Bell’s School : जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने अपनी स्पीच में बताया कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन करने का प्रयास करें सकारात्मक सोच ही मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, मेहनत एवं लगन से कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है, कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल ने बच्चों एवं पेरेंट्स को प्राइज एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इनकी रही उपस्तिथि :

The Golden Bell’s School : इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक समीर सर प्राचार्य आशमा मैम वॉइस प्रिंसिपल असलम सर, निगार मैम, राजिया मैम, आशना मैम, साहिबा मैम, महजबी मैम, नबीला मैम, सामिया मैम, जासमीन मैम समेत पेरेंट्स ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *