एकेएस विश्वविद्यालय में एपीएल प्रीमियर लीग का आयोजन, धूम मचा रहे एपीएल के प्रायोजक हैं रोस्ट्रिस इन्फोटेक कंप्यूटर विभाग के आयोजन में चौकों छक्कों की बरसात के बीच जश्न का माहौल ।

Loading

(मध्य प्रदेश) सतना : एकेएस यूनिवर्सिटी के एपीएल प्रीमियर लीग के आयोजन में उत्साह देखते ही बन रहा है, यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर कर रहा है जिसमे समस्त विभागों की टीम बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट कर रही हैं एपीएल में स्टूडेंट के साथ साथ फैकेल्टी मेंबर्स गर्ल्स टीम भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं एपीएल निरंतर उफान पर है 16 मार्च को गर्ल्स टीम का पहला मैच प्रारंभ हुआ जोकि बायोटेक बनाम कॉमर्स के बीच हुआ जो एपीएल का सबसे रोमांचक मैच रहा जिसमें एपीएल में पहला सुपर ओवर देखने को मिला इस सुपर ओवर की मदद से बायोटेक ने जीत हासिल की बायोटेक वर्सेस कॉमर्स के बीच हुए इस मैच में बायोटेक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का साहसिक निर्णय लिया और 6 ओवर में 50 रन का स्कोर कामर्स के सामने खड़ा कर दिया कॉमर्स टीम को जीत के लिए 51 रन की आवश्यकता थी ।

मैच के सेकंड इनिंग स्टार्ट हुई मौसम बहुत ही सुहाना लग रहा था स्टेडियम दर्शको से भरा हुआ था दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कॉमर्स टीम के ओपनर ग्राउंड पर गए और उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत तो दी कामर्स लास्ट ओवर में 9 रन चाहिए थे और लास्ट 2 बॉल में 3 रन चाहिए थे जिसमें 5वी बॉल में 2 रन मिले और लास्ट बॉल में कॉमर्स की बैट्समैन रन आउट हो गई जिसके चलते दोनों टीमों का मैच टाई हो गया और मुख्य निर्णय के द्वारा सुपर ओवर करवाया गया सुपर ओवर में कॉमर्स ने 5 रन बनाए 6 रन का टारगेट बायोटिक के सामने रखा बायोटिक ने चौका मारकर जीत हासिल की रोमांचकारी मैच को बायोटेक ने अपने पक्ष में किया।

दूसरा मैच कंप्यूटर साइंस बनाम मैनेजमेंट के बीच हुआ जिसमें कंप्यूटर साइंस की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की इस मैच में मैनेजमेंट ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से दोनों ओपनर श्रद्धा और आरती टीम की कमान संभालने के लिए ग्राउंड पर पहुंचे पहली बॉल में आरती विकेटकीपर को एक आसान सा कैच देकर विकेट खो दिया इसके बाद कंप्यूटर साइंस से दूसरे बैट्समैन सीमा ग्राउंड पर पहुची सीमा और श्रद्धा साझेदारी के साथ टीम का स्कोर 79 रन में श्रद्धा ने 29 रनों का और सीमा ने 21 रनों का स्कोर बनाया और इन दोनों की पारी के कारण कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट 79 रन बना सका और एक विशाल टारगेट मैनेजमेंट टीम को देने में कामयाब हुआ सेकंड इनिंग में मैनेजमेंट के ओपनस ग्राउंड पर आएं ग्राउंड पूरा दर्शकों से भरा हुआ मौसम बड़ा सुनहरा हल्की बूंदाबांदी के साथ मैच स्टार्ट हुआ अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैनेजमेंट टीम 6 ओवर में 70 रन बना पाए ।

इस तरह उन्होंने इस मैच को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की झोली में आसानी से डाल दिया कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की तरफ से श्रद्धा मैन ऑफ द मैच बनी जिन्होंने टीम के लिए 29 रन बनाएं और शानदार 4 स्टंपिंग करके बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया कंप्यूटर साइंस टीम को सपोर्ट करने के लिए कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश फैकेल्टी मेंबर्स शंकर बेरा आनंद द्विवेदी अनुराग तिवारी संतोष सोनी राम नारायण तिवारी प्रमोद मिश्रा अरुणेंद्र सोनी विनोद त्रिपाठी ग्राउंड पर उपस्थित रहे और अपनी टीम का मनोबल एवं आत्मविश्वास लगातार बढ़ाते रहें जिसके तहत कंप्यूटर साइंस में एक शानदार जीत हासिल कर फाइनल मैं अपनी जगह सुनिश्चित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *