छोटी सी उम्र में पवन सिंह ने अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया बड़ा मुकाम, समाज सेवा के दम पर बने AKS विश्वविद्यालय कार्यकारणी इकाई के युवा अध्यक्ष..

Loading

SATNA के वीर एडिशन : सतना.. शहर के सहिजाना भवन धवारी इलाके में रहने वाले पवन सिंह पिता बलमेंद्र सिंह निश्चित तौर पर ही सतना जिले के एक युवा समाज सेवी के तौर पर सामने निकल कर आए है, इन्होंने 22 साल की छोटी सी उम्र में सतना जिले के तमाम निवासियों के दिलो में अपनी समाज सेवा एवं अन्य अच्छे काम करने की आदतों की वजह से जगह बनाई है….

साथ ही पवन सिंह सतना जिले की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी AKS UNIVERSITY में बी.कॉम(एच) फाइनल ईयर के विद्यार्थी है, अभी पूर्व में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना द्वारा पवन को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं समाज सेवा से संबंधित कार्यों के चलते एकेएस विश्वविद्यालय की नवीन कार्यकारणी इकाई का अध्यक्ष भी घोषित किया गया है, निश्चित तौर पर ही 22 साल की उम्र में इतना बड़ा पद एवं मुकाम हासिल करना अपने आप में ही एक बहोत बड़ी उपलब्धि है..

पवन को नवीन कार्यकारणी इकाई का अध्यक्ष घोषित किए जाते वक्त में उनसे जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता व विद्यार्थी उनके साथ उपस्थित रहे थे, उस दौरान भी AKS UNIVERSITY के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक इतनी सी उम्र में इनके समर्थको की इतनी बड़ी भीड़ देख कर इनसे बहोत ही ज्यादा प्रभावित हुए थे, जिसके बाद इन्होंने युनिवर्सिटी के कैंपस में अपने साथियों के साथ एक यात्रा भी की थी जिसका वीडियो भी सतना जिले में काफी समय तक चर्चा में रहा था..

पवन सिंह

: उल्लेखनीय है कि, यूनिवर्सिटी से जुड़ी राजनीति के तौर पर भी पवन सिंह हमेशा अपने साथियों के लिए खड़े रहते और उन्हे कोई भी किसी भी तरह की कितनी भी बड़ी मुश्किलों से निकालने के लिए हर एक प्रयास वो अपने स्तर पर करते है, UNIVERSITY के कुछ स्टूडेंट्स ने भी बात चीत के दौरान हमे बताया कि पवन हमेशा ही अपने सीनियर्स एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ प्रेम भावना बनाकर रखते है, और उनका मनोबल कभी भी कम नहीं होने देते है..

नवीन कार्यकारणी इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर 📎

हालांकि अभी तक तो पवन को उनकी राजनीति एवं समाज सेवा के बल पर लगातार सतना जिले के लोगो का प्यार प्राप्त हो रहा है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी की क्या पवन सिंह अपने इस सफर को आगे ले जाते हुए राजनीति में कोई बड़ा मुकाम हासिल करते है, या साधारण जीवन व्यतीत करके हमेशा ही अपने लोगो के लिए खड़े रहते है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *