ATM: कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार ।

Loading

सतना। जिले में दिनांक 21/01/2023 को फरियादी श्रवण कुमार सिंह पिता जगन्नाथ सिंह उम्र 65 साल निवासी कृष्णगढ थाना अमरपाटन जिला सतना का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20/01/23 को अमरपाटन एटीएम से पैसा निकालने आया था और सतना रोड सहारा बैक के पास स्टेट बैंक एटीएम से पैसा निकालने के लिये जैसे ही एटीएम के पास पहुंचा और एटीएम के पास 2 – 3 लोग बाहर खडे थे एक अंदर एटीएम के पास खडा था खडे लोगो से मैने पूछा की एटीएम से पैसा निकलता है कि नही तब उन लोगो ने गुमराह करते हुये बताया की कई लोग अभी अभी पैसा निकाल कर गये है ।

तब मै एटीएम मशीन के पास पहुंचकर अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन मे डाला मेरा एटीएम कार्ड मशीन के अंदर चला गया,मैने पास खडे व्यक्ति से बताया की मेरा एटीएम कार्ड अंदर चला गया है, तो एटीएम मशीन के पास खडे व्यक्ति ने गुमराह करते हुये बोला की मेरा भी एटीएम कार्य मशीन के अंदर चला गया था, मैने अपना गोपनीय पिन डालकर एटीएम कार्ड निकाल लिया है,आप भी अपना पिन डाल कर निकाल ले शायद निकल जाये, फिर मैने अपना गोपनीय पिन डाला तो मेरा एटीएम कार्ड मशीन से नही निकला, बगल मे खडे व्यक्ति ने बोला की स्टेट बैक शाखा मे जाकर सम्पर्क कर आओ, तो आपका एटीएम कार्ड मशीन से निकाल कर दे देगे । तब मै स्टेट बैंक अमरपाटन आकर अपना खाता चेक कराया तो पैसे नही थे, बैक से बताया गयी की आपके एटीएम कार्ड से 75000, 10000, 5000 कुल 90000 रूपये निकाले गये है । मै पुनः एटीएम मशीन के पास गया देखा तो एटीएम मशीन का उपर का हिस्सा खुला था । अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरा एटीएम कार्ड लेकर धोखाधडी कर मेरे एटीएम से 90000/रूपये निकाल लिया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 420 ता0हि0 का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया । दौरान विवेचना पता चला कि थाना पनागर जिला जबलपुर मे उक्त घटना के आरोपीगण पकड़े गये है ।

थाना अमरपाटन से टीम रवाना कर आरोपीगण (1) वंदन कुमार पिता उमेश सिंह उम्र 24 साल नि0 बैजनाथपुर थाना बजीरगंज जिला गया बिहार 02. गुलशन कुमार भूमिहर पिता टुनटुन सिंह उम्र 23 साल नि0 ग्राम रसुना जिला गया बिहार 03. विक्की कुमार भूमिहर पिता सुबोध सिंह उम्र 23 साल नि0 बासर थाना अतरी जिला गया बिहार को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो उक्त दिनांक को अपराध करना स्वीकार किये एवं अपराध सदर मे आरोपीगणो के कब्जे से एक KIA कार , 03 नग मोबाइल फोन , पीओएस मशीन एवं 15000/ रुपये जप्त किया गया है एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । सराहनीय भूमिकाउपनिरी0 संदीप भारतीय, सउनि0 समरजीत कोल, प्र0आर0 813 संजय सिंह , आर0 992 विमलेश कुमार यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *