सतना ।16 अप्रैल। मंगलवार। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में बी.फार्मेसी सेकंड,थर्ड और फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शिमला हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्टूडेंट्स ने श्यामला देवी, समर हिल और अन्य खूबसूरत लोकेशंस का मुजाहिरा किया। छात्र-छात्राएं शिमला में मौजूद कालीबाड़ी मंदिर भी पहुंचे।,बड्डी हिमाचल प्रदेश की इंडस्ट्रियल विजिट के साथ ही यहां के खूबसूरत लोकेशंस पर उन्होंने फोटो सेशन किए, पिकनिक की और पार्टी भी एंजॉय की। इस पिकनिक पार्टी का उद्देश्य बताते हुए फार्मेसी विभाग अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की बद्दी में फार्मा उद्योग की कार्यप्रणाली और उसमें रोजगार की संभावनाओं के उद्देश्य से यह पिकनिक निर्धारित की गई थी। स्टूडेंट्स ने अपने टीचर के साथ हल्के-फुल्के क्षण शेयर किया। अंताक्षरी खेली। गीत संगीत के साथ पिकनिक पार्टी स्टूडेंट के लिए काफी यादगार बन पड़ी।
फार्मेसी विभाग की पिकनिक पार्टी ने भारतीय सरकार के अनेक कार्यालय राष्ट्रपति भवन, संसद भवन के साथ पुरातात्विक दृष्टि से कुतुब मीनार और लोह स्तंभ जैसे विश्व प्रसिद्ध निर्माण स्थलों का भी भ्रमण किया। यादगार पिकनिक के दौरान यात्री टूरिस्ट बस में डॉ. मधु गुप्ता,फैकल्टी प्रभाकर तिवारी और नेहा गोयल के साथ बैचलर ऑफ फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फार्मेसी विभाग को इस पिकनिक के लिए बधाई दी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸