Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न स्ट्रीम्स में लगातार स्टूडेंट ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। ट्रेनिंग के साथ उन्हें जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग कंपनियों में प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में डिपार्मेंट आफ सीमेंट टेक्नोलॉजी के छात्र देश की प्रख्यात सीमेंट कंपनियों में जॉब ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेनिंग 6 माह की होगी। जिसमें उन्हें इंसेंटिव्स भी प्रदान किए जाएंगे । डिपार्टमेंट ऑफ़ सीमेंट टेक्नोलॉजी के आठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स रोहन गुप्ता,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,शुभम बागरी,प्रद्युम्न प्रताप सिंह अविनाश ताम्रकार, जामुल सीमेंट प्लांट,भिलाई,छत्तीसगढ़,साक्षी श्रीवास्तव अनुभव मिश्रा, प्रिज्म सीमेंट सतना और चेतन रैकवार,गोल्ड स्टोन सीमेंट,मेघालय मे ट्रेनिंग के लिए गए हैं।
Aks University : ट्रेनिंग के दौरान इन्हे सीमेंट निर्माण के विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा और उन्हें विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सीमेंट क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों की विधिवत जानकारी प्रदान की जाएगी।इसके पश्चात इन्हें कंपनी द्वारा इंटरव्यू के बाद जॉब प्रदान की जाएगी। एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रोफेसर जी.सी.मिश्रा,विभाग अध्यक्ष डॉ.एस.के.झा और समस्त फैकल्टी ने स्टूडेंट को लगन, मेहनत व दृढ़ता के साथ कार्य सीखने की सलाह दी है। इसके बाद कंपनी द्वारा नियुक्ति प्राप्त होने के पश्चात अपनी कार्य कुशलता सिद्ध करने की शुभकामनाएं दी है । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने की नसीहत दी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸