क्या फिर हो सकता है BGMI Ban? जैसा की आप सब लोग जानते ही होंगे, कि कोविड – 19 के दौर से ही पूरी तरह से चलन में आए गेम (PUBG) यानी की प्लेयर्स अंडर बैटल ग्राउंड, ने पूरी तरह से भारत समेत सारी दुनिया में अपनी पकड़ बनाली थी, उस वक्त शायद ही कोई ऐसा युवा या कम उम्र का इंसान होगा जो (PUBG) न खेलता हो।
हालांकि, कुछ ही समय बाद आम जिंदगी फिर से पटरी पर आई, और एक बार फिर लोग कोविद के दौर से बाहर आए और आम जिंदगी बिताने की तरफ बड़ने लगे, लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी कि इन सब चीजों के बाद भी (PUBG) Player Unknown Battle Ground की लोकप्रियता में थोड़ी सी भी गिरावट नही आई और लोग लगातार इस गेम को खेलते रहे।
BGMI Ban : जिसके कुछ समय बाद इसका असर भारत एवं कुछ और देशों में घातक नज़र आने लगा, और इसके साथ ही साथ युवाओं में गुस्सा, एग्रेशन और अन्य तरीकों की गलत चीजे भी बड़ती गई, जिससे संबंधित कुछ बड़े मामले भी गठित हुए, जिसके बाद (PUBG) को इंडिया में बैन कर दिया गया।
क्या फिर होगी BGMI Ban? आपको बता दे की (PUBG) बैन से कोई भी युवा खुश नही था, क्युकी उस वक्त तक ये गेम लोगो की जिंदगी का हिस्सा बन चुका था, जिसके चलते सरकार ने कुछ कंपनीज के साथ टाई अप किया और इस गेम को (BGMI) यानी की Battle Ground Mobile India के नाम से इंडियन मार्केट में कुछ सेटिंग्स और सिक्योरिटी चेंजेज के साथ लॉन्च किया, जिसके बाद इस गेम को लोगो ने बहोत पसंद किया और लोग अभी तक इसे अपना प्यार दे रहे है।
इसी बीच कुछ फैंस में ये सवाल उठा है। कि, क्या (BGMI BAN) बीजीएमआई बैन होने वाला है, तो हम आपको बता दे की ये बात मात्र एक अफवाह से ज्यादा कुछ भी नही है, और अभी ऐसा कोई भी फैसला आने की कोई उम्मीद नहीं है इसीलिए आप लोग इस गेम को अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए ध्यान से एन्जॉय कर सकते है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸