एकेएस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वृहद कार्यक्रम।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कुलगीत युग युग के निर्माण की के प्रस्तुतिकरण के बाद महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ। यह एकेएस के एनएसएस विंग,महिला इकाई द्वारा किया गया । उल्लेखनीय है की नागोद एसडीओपी विदिता डागर ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षाओं के बाबत बेटी की पार्टी कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें हर स्कूल में एक लेटर बॉक्स लगाया गया है और उसमें किसी भी समस्या से संबंधित पत्र लड़कियों द्वारा डाले जाने पर उस विषय में विधिवत जांच की जाएगी और आरोपियों को दंडित भी किया जाएगा।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण के विविध पहलुओं पर चर्चा की और विस्तार से अपने आईपीएस बनने की यात्रा का जिक्र भी किया, सोशल मीडिया के समझदारी पूर्ण उपयोग पर बात करते हुए कहा कि जब भी हम आप वर्चुअल वर्ल्ड में जाएं तो विशेष ध्यान रखें कि हमें एहतियात के तौर पर सभी सिक्योरिटी के नियमों का पालन करना चाहिए।अनावश्यक रूप से डाटा शेयरिंग से बचना चाहिए और सुरक्षित तरीके से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना चाहिए। साइबर सेल से आए जितेंद्र मिश्रा ने साइबर सिक्योरिटी के सभी आयामों पर विस्तार से जानकारी दी।

कई प्रिकॉशन लेने के बाद भी इनके झांसे में आ सकते है आप:

उन्होंने कहा की वेबसाइट्स पर साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों की इतनी मजबूत उपस्थिति है कि आप कई प्रिकॉशन लेने के बाद भी इनके झांसे में आ जाते हैं स्टूडेंट जब गूगल पर कुछ सर्च करने जाता है और किसी काम के नंबर की तलाश करता है तो सबसे पहले उसे यह चेक करना चाहिए कि वह सही प्लेटफॉर्म पर सर्फिंग कर रहा है। आप जब कभी भी रूपों का लेनदेन करें या बैंक अकाउंट डिटेल चेक करें तो ओटीपी या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी जल्दबाजी में किसी भी फोन नंबर पर ना दें यह स्पैम नंबर पर कभी ना दें।

महिलाओं ने समाज को नई दिशा दी है :

कार्यक्रम में कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे,डॉ. हर्षवर्धन,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डीपीओ ज्योति जैन,डॉ.सुधीर जैन,जितेंद्र मिश्रा,डॉ.कमलेश चौरे,सूर्यनाथ सिंह गहरवार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समाज में क्या-क्या प्रयास हो रहे हैं ,किन महिलाओं ने समाज को नई दिशा दी है और कैसे महिलाओं ने समाज के आधे हिस्से का प्रतिनिधित्व मजबूती के साथ किया है। सियासत,कला, लेखन, प्रशासन आदि की दुनिया में महिलाओं के योगदान को याद करते हुए सभी ने अगली सदी महिलाओं की होने की बात कही।

मजबूत सशक्त हस्ताक्षर कविता का वाचन किया:

महिला सशक्तिकरण दिवस के कार्यक्रम में डॉ.विनीता ने मार्मिक,हृदय स्पर्शी के साथ-साथ महिलाओं के मजबूत सशक्त हस्ताक्षर कविता का वाचन किया। अग्रिम सहभागिता में प्रसार में कीर्ति समदड़िया,डॉ.शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह गहरवार,सीमा द्विवेदी,प्राची सिंह,डॉ.सुधा अग्रवाल,प्रिया द्विवेदी,शैली मेंम के साथ विश्वविद्यालय की समस्त फैकल्टी से मातृशक्ति और छात्राएं उपस्थित रही।कार्यक्रम की संयोजक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागअध्यक्ष इंजी. राम शुक्ला एवम कुशल संचालन विदुषी बायोटेक प्रोफेसर डॉ.अश्वनी ए.बाऊ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *