SATNA NEWS : लोकायुक्त रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही : ट्रेप दिनाक 20.09.2023 ..नाम आवेदक : राजीव तिवारी पिता श्री सीताराम तिवारी निवासी 143 एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना (म. प्र.)..
आरोपी : 1-संजीव लोचन सिंह, सरपंच ग्राम चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान जिला सतना2- सुरेश कुमार साकेत, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 16 ग्राम पंचायत चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान जिला सतना ट्रेप रिश्वत राशि : ₹50,000 रुपए.. घटना स्थल: ग्राम चोरहटा स्थित पंचायत भवन में आरोपी का सरपंच कार्यालय कक्ष..
कार्य का विवरण :
चोरहटा पंचायत क्षेत्र में शिकायतकर्ता की भूमि को समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में 2,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से रिश्वत राशि की प्रथम किस्त 50,000 रुपए रिश्वत लेते आज आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह एवं पंंच सुरेश साकेत को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है। ट्रेपकर्ता अधिकारी : श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा..
ट्रेप दल के सदस्य :
श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम।
ये रही जरूरी बात :
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य लिपिक सीताराम त्रिपाठी के बेटे के द्वारा लोकायुक्त संगठन रीवा में की गई थी शिकायत, लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच को पकड़ने के बाद जब कार्रवाई के लिए अमरपाटन ले जाने वाले थे, तभी उनके समर्थकों ने लोकायुक्त टीम पर हमला बोल दिया। सरपंच को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। टीम बचते हुए जब गांव से रवाना होने लगी तो पत्थर बाजी भी शुरू हो गई। तब टीम आरोपी सरपंच को लेकर रीवा चली गई है। वहां चल रही है आगे की कार्रवाई..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸