BJP के बहुचर्चित विधायक नारायण त्रिपाठी सतना सांसद के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा। नारायण ने कहा मैहर किसी की जागीर नही, यहां प्रवेश तक बंद करा दूंगा..

Loading

SATNA NEWS: सतना। मध्य प्रदेश की पवन नगरी मैहर में अचानक ही राजनीतिक भूचाल आ चुका है, यहां सतना BJP सांसद गणेश सिंह एवं सतना जिले के मैहर से 4 बार के विधायक नारायण त्रिपाठी के बीच बात आत्म सम्मान पे आती नज़र आरही है, जानकारी के अनुसार ये बात इतनी बड़ी है कि सीएम तक इसकी शिकायत पहुंच गई है..

BJP सांसद गणेश सिंह पर गुस्साए मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी इतना तक बोल गए हैं कि मैं उनका यहां आना बंद करा दूंगा, मैहर BJP विधायक नारायण त्रिपाठी का आरोप है कि मैहर सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार , ट्रामा सेंटर के लोकार्पण आदि के कार्यक्रम में सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं..BJP

आगे नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सांसद ने एक मैसेज किया कि लोकापर्ण कार्यक्रम मंत्रीजी करेंगे, कौन मंत्री करेंगे, कब करेंगे इसका कोई अता पता नहीं, नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सांसद जी पहले ये बताएं कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाये है आप ..?BJP

मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिया, मैहर ही नहीं, जिले में केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाई, सांसद ये बताएं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और विधायकों के कार्यों का भूमिपूजन या लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नहीं..

मैहर विधायक बोले कि घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो सांसद क्या चीज है, मैं हाथ न लगाता तो तीसरी बार ही गुम गए होते, उन्होंने सतना मेडिकल कॉलेज के मामले में भी सांसद को निशाने पर लेटे हुए कहा कि वो मेडिकल सतना के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की देन है। हम उनके साथ सीएम से मिलने- मांग करने गए थे…BJP

आगे नारायण त्रिपाठी ने कहा डरने की किसी को जरूरत नहीं है,ऐसे ही राक्षसों का विनाश करने के लिए मैं राजनीति में आया हूं, उन्होंने कहा सांसद का बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है, इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और सुधार न हुआ तो सांसद का मैहर में प्रवेश बंद कर देंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *