सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग द्वारा ब्लास्टिंग ट्रेनिंग एनसीएल सिंगरौली में आयोजित हुई। 11 और 12 जून को खनन इंजीनियरों की ट्रेनिंग में एकेएस यूनिवर्सिटी का सराहनीय सहयोग रहा। सिंगरौली एनसीएल के प्रशिक्षण संस्थान में जो कार्यक्रम हुआ उस कार्यक्रम में प्रो.जी.के. प्रधान और श्री जे.एन. सिंह अमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 80 सुपरवाइजर और मैनेजर ने सहभागिता दी। कार्यक्रम के दौरान ब्लास्टिंग सेफ्टी के ऊपर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय प्रबंधन में कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की है। एनसीएल प्रबंधन में एकेएस विश्वविद्यालय के सहयोग की तारीफ की।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की ट्रेनिंग विभिन्न सीमेंट प्लांट्स और ब्लास्टिंग यूनिट्स में जाकर विश्वविद्यालय का माइनिंग विभाग कर रहा है। जिससे कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले अधिकारियों और एग्जीक्यूटिव्स की कार्यशैली में सतत सुधार आया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸