BOOK प्रमोशन: उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन, जीवन में संघर्ष और चुनौतियों को स्वीकार करना सफलता की सीढ़ी है : कैप्टन…

Loading

सतना। मध्य प्रदेश में पहली बार एके एस विश्वविद्यालय के सभागार में स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा के तत्वाधान में आयोजित भव्य बुक विमोचन समारोह कार्यक्रम में कैप्टन डॉक्टर एडी मानेक की जीवन शैली पर आधारित प्रसिद्ध लेखक मिथिलेश तिवारी द्वारा लिखित उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक का विमोचन गणमान्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति में किया गया, इसके अलावा इस पुस्तक का विमोचन अन्य कई राज्यों में जानी-मानी हस्तियों के कर कमलों से किया गया। जिसे खूब सराहा गया। डॉ ए डी मानेक ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से समाज में जागरूकता के साथ संघर्ष व चुनौतियों से लड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जीवन एक युद्ध है हमें कभी अपने आप से तो कभी परिस्थितियों से लड़ना पड़ता है….

जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए स्वयं के साथ समाज को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना होता है । उन्होंने आगे बताया कि उड़ान एक मजदूर बच्चों की पुस्तक में एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो बचपन से संघर्ष करता रहा है लेकिन कभी हार नहीं मानी और अपने आप को जीवन की तमाम झंझावत से जूझते हुए सफलता की ओर बढ़ता है और एक दिन सफलता की आसमान में उड़ान भरता है चूंकि बेहतर साहित्य भी समाज का दर्पण होता है और मोटिवेशनल साहित्य से हम सभी को जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा मिलती है हम स्वयं सफल होते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं….

यह रहे उपस्थित: पत्रकार वार्ता एवं कार्यक्रम में-कैप्टन डॉ एडी मानेक प्राईड ऑफ महाराष्ट्र, ब्रांड एम्बेसडर जूरी कमेटी विंध्य गौरव अवार्ड,डॉ. बृजभूषण द्विवेदी,संस्थापक जगरानी देवी विश्वविद्यालय बाराद्वार रायपुर छत्तीसगढ़ ,अजय कुमार सोनीडॉयरेक्टर एकेएस युनिवर्सिटी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी विशिष्ठ अतिथि:,सु श्री अर्चना कुशवाहा,समाजसेविका राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित ,,सचिन दुबेपरियोजना प्रबंधक,मॉडल /एक्टर ,आलोक त्रिपाठी जीसमाजसेवी एवं व्यवसाईमानवाधिकार राष्टीय वॉयस प्रेसिडेंट ,शंकर सिंह नैनासमाजसेवी एवं व्यवसाई,के सी शुक्ला,युवा समाजसेवी कोटर सतना मध्य प्रदेश, प्रशांत सिंह ( दादा)जनपद पंचायत सद्स्य (लखनवाह), राजगुरू मनोज अग्रिहोत्री वरिष्ठ समाजसेवी,साक्षी ठाकुर मॉडल एक्टर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव- युवा समाज़सेवी, समर सिंह हेल्थ सेफ्टी अवेयरनेस सोशल वर्कर,अंकुल त्रिपाठी अध्यक्ष बजरंग दल अमरपाटन समाजसेवी,श्री लखेश्वर सिंह, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, संजय सिंह , कमांडो रिटायर्ड आर्मी चीफ़ ,पुष्पराज राजा भैया ,असलम रजा खान ,मृत्युंजय शुक्ला,श्री लखेश्वर सिंह, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ,संजय सिंह ,रिटायर्ड आर्मी, ऑफिसर, उमेश कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव ,अंकित शर्मा, विष्णु गुप्ता , संपत मिश्रा, पियुषा सिंह बघेल ,सेजल कनौजिया, मनीष तोमर, विद्या पंडित, एजाज अहमद, राज सोलंकी , इनकी गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *