दमोह में कसाई मंडी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई, अब SATNA की कसाई मंडी की बारी?

Loading

Madhya Pradesh : बता दे की अकसर चर्चा में रहने वाली दमोह की कसाई मंडी पर बुलडोजर की कार्यवाही कर दी गई है, साथ ही अवैध निर्माण को भी पूरी तरह से धाराशाही कर उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार कसाई मंडी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया है, इनमें अवैध हड्डी गोदाम और स्लाटर हाउस भी थे। बताया गया है कि बीते दिनों हिन्दू संगठनों कि सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कसाईं मंडी में दबिश देते हुए करीब 4100 टन मवेशियों कि हड्डी गोदाम में भरी पकड़ी, आरोपी इन्हें एक मिनी ट्रक के जरिए डिस्पोजल करने कि तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया।

UP के बाद अब दमोह में सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में कसाई मंडी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया है। लगातार कसाई मंडी में अवैध रूप से गौकशी और इलाके में बीफ बेचने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर जांच की गई और पुलिस ने कसाई मंडी से करीब 4100 किलो से ज्यादा जानवरों की हड्डियां भी जब्त की है। इसके बाद सोमवार को बुलडोजर से एक्शन दिखाया गया। सुबह करीब 7 बजे अचानक पुलिस राजस्व और नगर पालिका का अमला पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा और बुलडोजर चला दिया।

इस बड़ी और निर्णायक कार्रवाई के दौरान एसडीएम दमोह आरएल बागरी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद सिंह, टीआई दमोह देहात विजय सिंह राजपूत सहित पुलिस प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा।

क्या अब SATNA कसाई मंडी में होगी कार्यवाही?

अगर आप भी सतना वासी है तो आप लोग भी जानते ही होंगे की दमोह की तरह सतना बजरंग दल समेत मीडिया कर्मी और आम लोग अक्सर रोड में लगने वाली अवैध दुकानों और कसाई मंडी के खिलाफ प्रशासन से किसी न किसी मध्यम से शिकायत करते ही रहते है, और इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है, कि किसी भी दिन पुलिस प्रशासन का पूरा अमला अधिकारियों के साथ मौजूद होकर कार्यवाही कर सकता है, आपका इस बारे में क्या कहना है कमेंट्स में जरूर बताएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *