अतिक्रमण हटाओ मुहिम में तेजी, प्रशासन हुआ अलर्ट, उजड़ रहे गरीबों के आशियाने।

Loading

Maihar News : मैहर के जिला बनते ही प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ जिस तरह अलर्ट मोड पर है, यह पहले कभी नहीं देखा गया। पिछले एक सप्ताह से नगरपालिका द्वारा जिस तरह ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है,उसने कई सवालिया निशान भी खड़े कर दिए हैं। यूं तो शहर की सुंदरता के लिए अतिक्रमण हटना आवश्यक है,किंतु इसके पूर्व शासन को कुछ तैयारियां भी करनी होती है जिसका अभाव दिख रहा है।

व्यापारियों में नाराजगी:

Maihar News : नगरपालिका की इस कार्यवाही का छोटे दुकानदार जो सड़क पर दुकान लगाकर अपना परिवार चलाते हैं काफी नाराज हैं। सड़क पर रेड़ी लगाकर फुटकर सामान,जूता चप्पल,कपड़े ,फूलमाला बेचने वालों का कहना है कि सब्जी वालों को सब्जी मण्डी और खाद्य पदार्थ बनाकर बेचने वालों को चौपाटी की व्यवस्था है ऐसे में हम वहां जूता चप्पल, कपड़े तो नहीं बेंच सकते। पहले हमें जगह देनी चाहिए तब कार्यवाही होनी चाहिए। रही बात सुंदरता की तो शहर में हर जगह कचड़ा फैला है,विगत छः महीने से कचड़ा गाड़ी नहीं आ रही तो पहले उसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

काटे जा रहे चालान :

नगरपालिका द्वारा दिन भर में 200रुपए कमाने वाले का भी चालान 1000 रुपए काटा जा रहा है ऐसे में छोटा दुकानदार कराह उठा है। होना यह चाहिए था की पहले उनकी समुचित व्यवस्था हो तब ही उन्हें वहां से हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *