सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट स्टूडेंट छाया मिश्रा का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने और सफलतापूर्वक उसे पार करने के बाद हुआ है। उनका सिलेक्शन शानदार पैकेज के साथ विजयवाड़ा क्षेत्र के लिए हुआ है। छाया मिश्रा को बव्या हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एचआर एग्जीक्यूटिव का पद ऑफर हुआ है। छाया एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर एचआर की छात्रा हैं।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के स्टूडेंट का विभिन्न कंपनियों में निरंतर प्लेसमेंट हो रहा है। सभी संकाय के स्टूडेंट्स को इसका निरंतर लाभ भी मिल रहा है। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी एवं छाया मिश्रा के मैनेजमेंट फैकल्टीज ने छाया के एचआर मैनेजर बनने पर उनकी निरंतर प्रगति की कामना कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। छाया ने अपने सिलेक्शन का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और विश्वविद्यालय की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली को दिया है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸