BJP काट सकती हैं इन सांसदों के टिकट? इन सीटों पर भाजपा कमजोर, चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा हुई सक्रिय।

Loading

BJP अब लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों शुरू कर चुकी है। बीते महीने में बीजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति ने उम्मीदवारों के चुनाव के लिए गाइडलाइन बनाने पर काम किया है और ये गाइडलाइन अब लगभग तैयार भी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस बार ऐसे सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं जो लगातार बार -बार सांसद का टिकट हासिल करते रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार नए चेहरों को भी मौका देना चाहती है। बहुत संभावना है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट की सूची जारी कर सकती है। मतलब उम्मीद की जा सकती है ही BJP की कमजोर सीट पर जल्दी उम्मीदवार घोषित कर देगी।

BJP से जुड़े लोग बता रहे हैं कि फरवरी महीने में ही भाजपा मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं और इनमें से शुरूआती तौर पर लगभग 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा जारी कर सकती है, क्योंकि इन 11 सीटों को बीजेपी ने कमजोर सीटों की श्रेणी में रखा है।

छिंदवाड़ा सीट लंबे समय से कांग्रेस के पास:

Bjp: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी की पैनी नजर छिंदवाड़ा सीट पर लगी हुई है, ये वो सीट है छिंदवाड़ा सीट। बता दे की ये सीट लंबे समय से कांग्रेस के पास है। लम्बा पहले कमलनाथ, फिर उनकी पत्नी अलकानाथ और वर्तमान में नकुलनाथ इस सीट से सांसद चुने जा रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मोदी लहर में बड़े-बड़े दिग्गज अपना चुनाव हार गए थे तो ऐसी लहर में भी छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद चुन लिए गए थे। जाहिर है कि छिंदवाड़ा सीट को अपने पाले में लाना बीजेपी के लिए अब इज्जत की बात बन चुका है।

BJP के दिग्गज नेताओं की बात करें तो जिन दिग्गजों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है या चुनाव जीतने के बाद भी बीजेपी ने उनको मध्यप्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है, ऐसे दिग्गजों को भी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से उम्मीद है कि वे लोकसभा चुनाव में उनका ध्यान रख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे की विधानसभा चुनाव में भी इनमे से ही कुछ सीटों पर BJP को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *