पुलिस और समाज सेवियों की सतर्कता से पकड़ा गया पशु तस्करी का ट्रक, ट्रक में कैद जानवरों की आखों में दिखे आसू ।

Loading

सतना । जिले में इन दिनों पशु तस्करी का अवैध कारोबार जोरो पर है, लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस को जानकारी प्राप्त होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके चलते पशु तस्करों के हौसले बुलंद है और वो बेखौफ होकर इस व्यापार को पूरा जिले भर में एवं जिले के बाहर चला रहे है ।

इसी क्रम में कुछ समाज सेवियों को बीती देर रात सोचना प्राप्त हुई के 1डीसीएम ट्रक क्रमांक. यूपी 71एटी 0644 उचेहरा, नागोद , सिंहपुर होते हुए यू.पी. के रास्ते अवैध पशु की तस्करी करने जा रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही कुछ समाजसेवियों ने वहा के ग्रामीणों , लोकल नागोद पुलिस एवं पुलिस कंट्रोल रूम में सोचना दी और इस ट्रक का पीछा करने लगे, पुलिस को पहले ही सोचना देने का फायदा ये हुआ की नागोद पुलिस के एक ऑफिसर रविन्द्र अवस्थी ने पुलिस टीम के साथ जान पर खेल कर ट्रक के सामने अपनी बाइक को लगाकर नागोद चौराहे में ही ट्रक को पकड़लिया, जिसके बाद पुलिस एवं कुछ समाजसेवियों ने ट्रक को थाने में खड़ा करवाया ।

हैरानी की बात ये रही की गाड़ी थाने में खड़े होने के कुछ समय के बाद ही कुछ अज्ञात युवकों ने एक्सयूवी से वहा पहुंच कर थाने के बाहर ही खड़े 1 समाज सेवी को गालियां देते हुए कहा की मैं तुझे देखलूंगा और फिर वहा से भाग निकले, अब देखना ये होगा की पुलिस इस एंगल पर क्या कार्यवाही करती है ।

वर्जन: पंकज शुक्ला टी.आई. नागोद : पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है 4 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है एवं अगर एक्स.यू.वी से आए अज्ञात युवकों ने ऐसा किया है तो गाड़ी नो. एवं कंप्लेन सामने आते ही उनपर भी कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *