चैन स्नेचर चढ़े पुलिस के हत्थे, लूटी गई चैन व वारदात मे प्रयुक्त बाइक बरामद, कोलगवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही..

Loading

Satna News : श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी..

SATNA NEWS : जानिए पूरी घटना का विवरण : दिनांक 20.09.2023 को फरियादिया श्रीमती चन्दा कुशवाहा पति राममिलन कुशवाहा 56 वर्ष निवासी शिवकालोनी गली नं. 01 थाना कोलगवां जिला सतना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.09.23 को सुबह मैं व पडोसी के साथ रामेश्वर मंदिर शंकर जी की पूजा करने आयी थी पूजा करके वापस घर लौट रही थी जैसे ही नारी अस्पताल भरहुत नगर स्पीड ब्रेकर के पास 09.00 बजे दिन पहुंची उसी समय मोटर सायकिल से एक लड़का पीछे बैठा था एक चला रहा था मेरे पास आकर मोटर सायकिल रोककर बैठे वाले मोटर सायकिल से लडका उतरकर मेरी चोटी पकडकर आठ दस मुक्का व लात से मारा और मेरे गले से एक तोला सोने की चैन जबरन छीनकर मोटर सायकिल में बैठकर अनुपमा स्कूल तरफ भाग गये..

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1266/23 धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध कर मामला चैन स्नेचिंग जैसे गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल एक टीम गठित कर अज्ञात बाइक सवार चैन स्नेचरों की धरपकड हेतु लगाया गया जिनके द्वारा घटना स्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से पूंछताछ कर, घटनास्थल के फुटेज व परम्परागत तकनीक का उपयोग करते हुये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल व दोनो संदेहियों को चिन्हित किया गया जिनकी लगातार पता तलाश के क्रम मे घटना के संदेहियों के हुलिये से मिलते जुलते दो व्यक्ति करन चौरसिया व अमन जैसवाल को अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गई जिन्होने चैन स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया तथा दो साथी राणा उर्फ सलमान व सोनेलाल साकेत द्वारा घटनास्थल के आसपास मौजूद रहकर सहयोग करना बताया..

इसके अतिरिक्त आरोपी करन चौरसिया ने अपने साथी सोनू त्रिपाठी के साथ मिलकर रीवा विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में व साथी राहुल डोहर के साथ मिलकर मैहर से बाइक चोरी कर नागौद में चैन स्नेचिंग की घटना कारित करना बताया जिस सम्बंध में सम्बंधित थानों को सूचित किया गया है । आरोपी अमन जैसवाल व करन चौरसिया द्वारा घटना मे प्राप्त चैन व वारदात मे प्रयुक्त मोटर सायकल अपने पास रखे होना बताये जिसे जव्त कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है अन्य की पता तलाश जारी है..

जव्त मशरुका का विवरण:

सोने की चैन तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज बाक्सर MP 17 HD 3316 (कुल कीमती मशरुका 60 हजार रुपये)

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:

1. करन उर्फ राहुल चौरसिया पिता विष्णु चौरसिया 19 वर्ष निवासी शेरगंज कोहरान मोहल्ला जैतवारा थाना जैतवारा जिला सतना —- 2. अमन उर्फ हिमांशु जैसवाल पिता अमृतलाल जैसवाल 21 वर्ष निवासी उपाध्याय टोला गुढ थाना गुढ रीवा

आपराधिक इतिहास:

आरोपी करन चौरसिया शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व से थाना सिविल लाइन, अमहिया, विश्वविद्यालय एवं विछिया रीवा मे दो दर्जन से अधिक लूट, चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं । जबकि आरोपी अमन जैसवाल के विरुद्ध भी थाना सिविल लाइन रीवा मे प्रकरण दर्ज है दोनो आरोपियों की मुलाकात रीवा जेल मे ही हुई थी । आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी संबंधित थानों से ली जा रही है..

सराहनीय भूमिका:

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि विक्रम सिंह,  प्र0आर0 बृजेश सिंह, वाजिद खान, कमलाकर सिंह आर0 शिवम तिवारी, कृष्णरंजन सिंह, उपेश पाठक, अनिल दिवेदी तथा सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह,उनि रूपेंद्र सिंह, सउनि दीपेश कुमार, प्रधान आरक्षक अश्लेंद्र सिंह, आरक्षक सन्दीप सिंह परिहार, सुशील सिंह, की सराहनीय भूमिका रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *