एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में चांसलर स्कॉलरशिप वितरित, चांसलर स्कॉलरशिप पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के वार्षिक चांसलर स्कॉलरशिप विभिन्न संकाय के विजेता विद्यार्थियों को वितरित किए गए, चांसलर स्कॉलरशिप का वितरण करते समय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बीपी सोनी ने कहा की विद्यार्थियों की मेघा के साथ न्याय हो और उन्हें आर्थिक संबल मिले इसी के साथ विद्यार्थियों का पठन-पाठन में रुझान भी बढ़ें इसलिए इस स्कॉलरशिप को प्रारंभ किया गया था । एक शादे किंतु गरिमामई कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कक्ष में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया….

पुरस्कृत होने वाले छात्रों और छात्राओं के मापदंडों की अगर बात करें तो कक्षाओं में उनकी उपस्थिति,उनके परीक्षा में प्राप्त प्राप्त अंकों और उनकी एकेडमिक एक्सीलेंस के आधार पर चांसलर स्कॉलरशिप के लिए छात्र छात्राओं का चयन किया गया और विभिन्न संकायो के 119 विद्यार्थी इस चांसलर स्कॉलरशिप से लाभान्वित हुए । उनमें प्रमुख रूप से आंध्रप्रदेश के नूलू जगदीश बीटेक माइनिंग को 12900,आकाश मिश्रा बी फार्मेसी को 10500,सौरव बनर्जी बीटेक माइनिंग को 8000 की राशि प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की गई….

कार्यक्रम में इस मौके पर चांसलर श्री बीपी सोनी,प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, सीओई शेखर मिश्रा, फाइनेंस ऑफिसर, आर.के गुप्ता, सीनियर सुपरीटेंडेंट,रजनीश सोनी, रचना सोनी, अंशु सोनी,शैली सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इस कार्यक्रम में तकरीबन चार लाख 41 हजार 950 रुपए की स्कालरशिप विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को वितरित की गई….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *