(cheetah) चीता: नामीबिया से आई मादा चीता ने दिया चार बच्चों को जन्म, नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे चीते….

Loading

#cheetah नामीबिया से भारत के कूनो नेशनल पार्क में लाई गई मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है, सूत्रों के अनुसार सियाया नाम की मादा चीता ने चार नंबर बाड़े में इन्हें जन्म दिया है, पूर्व वर्ष के सितंबर महीने में नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे, इनमें से 1 मादा चीते की दो दिन पहले मौत हो गई थी..

(मध्य प्रदेश) के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर आई है, नामीबिया से आई मादा चीता ने चार बच्चों को जन्म दिया है, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, C.M. शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इस पर खुशी जताई है। #cheetah

पिछले साल सितंबर महीने में नामीबिया से चीते भारत लाए गए थे, इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।#cheetah

70 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल भारत में चीतों की वापसी हुई थी। देश में अंतिम चीते की मृत्यु 1947 में वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हुई थी। और उसके बाद इस प्रजाति को 1952 में भारत से विलुप्त घोषित किया गया था.. #cheetah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *