Mohan Yadav in Rewa : आज सुबह सीएम Mohan Yadav खजुराहो से रीवा के लिए हुए रवाना, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सड़क मार्ग से पहुंचे नागौद, जिसके बाद हरदुआ मोड पर सतना सांसद गणेश सिंह मंत्री प्रतिमा बागड़ी कलेक्टर एसपी द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
डॉ मोहन यादव का सतना डीएनडी रिसोर्ट बायपास के पास भाजपा नेता शुभम् तिवारी ने किया स्वागत।
सतना। आज सतना पधारे मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव जी का सतना डीएनडी रिसोर्ट बायपास के पास भाजपा नेता श्री शुभम् तिवारी जी ने अपने साथियों के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकप्रिय सांसद मान.श्री गणेश सिंह जी,भाजपा जिलाध्यक्ष मान.श्री सतीश शर्मा जी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा साथी उपस्थित रहें । जिसके बाद रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री रीवा ने संभागीय समीक्षा बैठक लिए बगैर वापस खजुराहो के लिए लौटे सीएम मोहन यादव। जिसके बाद खजुराहो से दिल्ली जाने की तैयारी। (Mohan Yadav in Rewa)रीवा में अब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने ली संभागीय समीक्षा बैठक।
बता दे की आज सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर रीवा के कॉलेज चौराहे में स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क पहुचे। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सीएम मोहन यादव जन आभार यात्रा में शामिल हुए। जन आभार यात्रा शिल्पी प्लाजा बजार से होते हुए गुजरी, इस दौरान जगह-जगह बनाए गए मंचों में हितग्राहियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। (Mohan Yadav in Rewa) जानकारी देते हुए बता दे की मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव आज पहली बार रीवा आए हैं। इससे पूर्व मोहन यादव मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर रहते रीवा आए थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रीवा पहुंचे। रीवा में उन्होंने एक विशाल रोड़ शो भी किया। इस दौरान सीएम यादव ने रीवा में 326 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया। रोड़ शो के दौरान सीएम यादव तलवार भी लहराते नजर आए।
रीवा दौरे (Mohan Yadav in Rewa) के दौरान मोहन यादव ने एनसीसी ग्राउंड में 326 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। रीवा में एक सभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा किी शिवराज सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, बल्कि उनकी योजनाओं को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधिकारियों की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। मोहन यादव ने आगे कहा कि रीवा में विकास कार्य बंद नहीं होंगे, मैं 16 जनवरी को फिर रीवा आउंगा।
डिप्टी सीएम शुक्ला का संबोधन :
(Mohan Yadav in Rewa)रीवा दौरे के दौरान रीवा के रहने वाले प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रोड़ शो में शहरवासियों ने सीएम का नहीं, बल्कि रीवा के दामाद का स्वागत किया है। इस दौरान शुक्ला ने मंच से सीएम मोहन यादव से मांग करते हुए कहा कि रीवा की धरती पर इतनी दौलत पैदा हो रही है इसलिए यहां की मंडी को आदर्श मंडी बनाया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम शुक्ला ने सीएम मोहन यादव को रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने का आमंत्रण दिया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸