चित्रकूट : वर्षों पुराने श्रीहनुमान मंदिर के गेट पर चस्पा नोटिस, लोगो में नाराज़गी।

Loading

चित्रकूट। ( न्यूज ) कर्वी रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुराने श्रीहनुमान मंदिर को हटाने के लिए मंगलवार को रेलवे ने नोटिस चस्पा कर दिया। इसमें समिति को मंदिर हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इस कार्रवाई पर समाजसेवियों और साधु-संतों ने नाराजगी जताई है।

मंदिर पर चस्पा कि गए नोटिस पर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर (बांदा) प्रदीप कुमार के हस्ताक्षर हैं। नोटिस में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुपालन में कर्वी स्टेशन परिसर में बने 109 वर्ग मीटर धार्मिक ढांचे को 15 दिन के अंदर हटवाने की व्यवस्था करें। अन्यथा रेल प्रशासन इसे हटा देगा।

राजीव अग्रवाल और गुलाब गुप्ता ने मंदिर हटाने के नोटिस पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि वर्षों पुराने मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है, मंदिर स्टेशन के गेट के पास है, इससे रेलवे के कार्य में बाधा भी नहीं होती है। भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने मंदिर में धर्मनगरी आने वाले लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं, मंदिर हटाने की बजाए परिसर में कहीं स्थापित कर दिया जाए, स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी में भी अग्रिम कार्रवाई के लिए जानकारी दी गई है, कार्रवाई अदालत के आदेश के तहत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *