सतना। नगर निगम के माननीय महापौर योगेश ताम्रकार की अनुमति एवं अनुशंसा से सद्भावना के सिपाही वरिष्ठ समाजसेवी उमेश साहनी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सर्वेक्षण स्वच्छता के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा की उपस्थिति में वार्ड 41 के पार्षद श्री प्रवीण जैन जी ने वार्ड 41 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
इसके लिए नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी,श्रेयांश जैन, अरिंजय जैन,मोहन मोरवानी,शंकर मोरवानी,विकास टंडन,नवीन गुप्ता,डॉ हेमंत डैनियल,मनोज नोतानी,श्रीमती नीता सोनी,श्रीमती जानवी दामोदर त्रिपाठी,राजेश कोटवानी,अभिषेक जैन (गोलू),साजन बशानी आदि लोगों ने प्रशंसा व्यक्त की है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸