Satna Crime News : सतना। कोलगवा थाना क्षेत्र गणेश मैरिज हाल के शादी समारोह में पहुंचे असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया विवाद, दर्जनों की संख्या में पहुंचे दबंग, कार्यक्रम में मौजूद लोगो पर पत्थर से हमला करने का प्रयास, हमले में 2 लोग हुए घायल, विवाद करने वाले का नाम कान्हा और दर्जनों की संख्या में उसके साथी युवक बताए जा रहे हैं, वही सूचना मिलते ही मौके पर कोलगवा पुलिस पहुंची थी।
Satna Crime News : वहीं इस मामले में सूत्रों द्वारा ये भी जानकारी सामने आई है, कि इधर पीड़ित मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कोलगवा थाने, तो उधर एक बार फिर दर्जन भर युवक पहुंच गए थे मैरिज हाल जहां उन्होंने बियर और शराब की बोतल बारातियों पर फेक कर मारी, घटना में एक महिला को बोतल का कांच भी लगा, नशे में धुत्त दबंगों के कहर ने शादी समारोह का किया सत्यानाश, जिसके बाद दोबारा पुलिस बल पहुंचा मैरिज हाल।
महिला के पैर में लगा बियर की बोतल का कांच:
Satna Crime News : सूत्रों के अनुसार किसी आदतन अपराधी कान्हा और उसके के साथियों ने दिया घटना को अंजाम, कई बार जेल भी जा चुका है आरोपी, जमानत पर बाहर आने के बाद भी नही उतरा दबंगई का शौक, कोलगवा कोतवाली सहित अन्य थानों में इस युवक के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist