पार्षद वार्ड क्रमांक 25 नम्रता सिंह ने सतना जिला अस्पताल व्यवस्थाओं एवं सीएमएचओ पर उठाए सवाल।

Loading

सतना। नगर निगम पार्षद वार्ड क्रमांक 25 नम्रता सिंह ने बताया कि विगत लम्बे समय से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि हमारे वार्ड में स्थित जिला अस्पताल में से पीड़ित मरीजों को भी सोनोग्राफी जांच के लिए महीनों का इंतजार करने को कहा जा रहा है।

साथ ही यह भी शिकायतें मिली हैं कि हॉस्पिटल कैंपस में साफ़-सफाई में खामी है और जनसुविधा के लिए बनाए गए कई शौंचालय पर ताला लगा हुआ रहता है। जब भी अस्पताल की अव्यवस्था पर जिम्म्मेदारों से जानकारी प्राप्त की है तब वहाँ से पर्याप्त स्टाफ के ना होने का रोना ही रोया जाता है। अगर स्टाफ की कमी है तो उसको पूरा करने की जिम्मेदारी भी इन्ही लोगो की है। यहाँ पर महत्वपूर्ण सवाल यह है कि जिले का स्वास्थ्य महकमा इतना असंवेदनशील क्यूं है।

जिले के CMHO अगर एक जिला अस्पताल कैंपस, जो की शहर के बीच में होने से सबकी नजर मे हैं, अगर यहीं की सुविधाओं को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं तो यह स्वतः ही समझ आता है के बाकी जिले का क्या हाल बना रखा होगा?

एक तरफ जहां हमारी जन हितैषी सरकार व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु हर भागीरथ प्रयास कर रही है और दूसरी तरफ CMHO और अस्पताल प्रशासी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जनता की स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले सरकारी लोगों को जनहित में अतिशीघ्र कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *