सतना में अपराधियों को नहीं किसी बात का खौफ, क्या जन रक्षा समिति अपराधो पर कुछ हद तक लगा सकती है लगाम? कभी दिन दहाड़े तो कभी रात में अपराधी उड़ा रहे कानून व्यवस्था का मज़ाक, विरोध में उतरने को जन प्रतिनिधि समेत आमजन तैयार ।

Loading

सतना। जिले में यू तो हमेशा से अमन और शांति को तवज्जो दी गई है, सतना पुलिस एवं सतना साइबर क्राइम की बात करे तो सिर्फ जिले स्तर पर नहीं सतना पुलिस एवं साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने अपनी कड़ी मेहनत एवं सफलता के चलते पूरे प्रदेश में अपना और जिले का नाम रोशन किया है, तो फिर आखिर क्यों अब जिले में दिन दहाड़े कभी किसी को गोली मारकर 22 लाख की लूट करदी जाती है, तो कभी बदमाशो की टोली आकर कही पर भी तोड़ फोड़ करके चली जाती है, तो कही किसी पर चाकू से वार कर दिया जाता है ।

हालांकि ऐसे मामले सामने आने के बाद तो पुलिस एक्शन में आती है लेकिन हर बार उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हो पाती जिस वजह से लोगो एवं जन प्रतिनिधियों में असंतोश नज़र आता है, इसी बात को देखते हुए शहर में चैंबर क्लब समेत सभी पार्षद शहर को 1 दिन के लिए बंद करके विरोध प्रदर्श करने का विचार बना रहे है ।

क्या जन रक्षा समिति अपराधो पर लगा सकती है लगाम ?: पूर्व में सतना समेत कई जिलों में जन रक्षा समिति बनाई गई थी, जिसके हर इलाको से कुछ लोगो को उनका मेंबर बनाया जाता था और वो लोग भी कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करते थे, साथ ही लगातार पुलिस के संपर्क में बने रहते थे जिस वजह से पुलिस तक भी हर अपराध की जानकारी समय रहते पहुंच जाती थी और अपराधो पर लगाम लगाना कही न कही आसान हो जाता था, तो अगर फिर से जन रक्षा समितियों को एक्टिव किया जाए, तो क्या 1 बार फिर ये रणनीति अपराधो पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *