Satna News : सतना । जिले के अमरपाटन में देर रात खाना बनाने के बाद सिलेंडर हुआ ब्लास्ट , जानकारी के अनुसार सिलेंडर फटने से कच्चे मकान की छावनी हुई धारसाई, स्थानीय लोगो ने बताया की इतने ज़ोर की हुई आवाज़ की सहम गए आस पास के लोग और मौका लगते ही मदद के लिए पहुंचे।
Satna News : जानकारी ये भी प्राप्त हुई है की सिलेंडर हुआ ब्लास्ट जिसके बाद बलास्टिंग से पुरे घर मे लगी आग घर मे गृहस्थी जलकर हुई खाक, ब्लास्ट होने से कई टुकड़ो मे बटा सिलेंडर, अमरपाटन थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸