सतना । जिले में शिकार के उद्देश्य से बिजली की तार बिछाई गई, लेकिन उसी तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे छिपाने के इरादे से शिकारियों ने शव को कुएं में फेंक दिया, लेकिन ज्यादा दिन शिकारी बच नहीं सके, पुलिस की जांच में सच सामने आ गया और पुलिस ने शिकारी आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को मैहर देहात थाना अंतर्गत ग्राम कोठिया में कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली, सूचना मिलते मौके पर पुलिस बल पहुंच कर लाश को कुएं से निकलवाया गया तो मृतक की शिनाख्त उमेश पटेल पिता लल्ला पटेल निवासी कोठिया के रूप में हुई ।
शव के निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया करंट लगने से मृत्यु होना पाई गई जो जांच विवेचना मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकार के लिए खुली तार में बिजली करंट लगाने और मृतक के तार में फसने से बिजली करंट लगने से मृत्यु होना व अपराध छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में छिपाना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना देहात में अपराध क्रमांक 12/23 धारा 304,201 ता. हि. का पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में आरोपियों की पहचान पुनीत लोनी ऊर्फ पुनईया निवासी खिरिहंची थाना अमरपाटन व दो आपचारी बालक के रूप में की गई उपरोक्त दोनों अपचारी बालको को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा अपचारी बालको को बाल सुरक्षा गृह रीवा न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, वहीं फरार आरोपी पुनीत लोनी की तलाश जारी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸