कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र कि झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कछगवां में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर दंपति ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है। कलेक्टर के नाम सौंपे गए आवेदन में पीड़ित धर्मेंद्र कुमार दुबे पिता प्रताप बहादुर दुबे निवासी ग्राम कछगवां ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 21 अप्रैल की सुबह मेरी एक बछिया पर गांव के ही अरमान खान नामक युवक द्वारा हंसिया फेंक कर हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गई।
इस दौरान मेरी पत्नी के द्वारा इस बात का विरोध किया गया। तो सुबह थोड़ी बहुत बहसबाजी के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन उसी रात्रि लगभग 9.30 बजे अरमान खान, उसका छोटा भाई शाहरुख खान, उसके पिता और अन्य महिलाओं ने मेरे घर में घुस गए। मुझे घसीट कर बाहर निकाला और यह कहते हुए कि, मुझ पर व मेरी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है, तुम लोगों के भाव बहुत बढ़ गए हैं, अब देखता हूं तुम लोगों को कौन बचाता है। धर्मेन्द्र का आरोप है कि इस दौरान उससे व उसकी पत्नी से जमकर मारपीट की गई, जिससे दोनों बेहोश हो गए।
पीड़ित को बना दिया आरोपी:

धर्मेन्द्र के मुताबिक इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन काफी देर बाद पुलिस आई। जब मैं उपचार कराने के बाद थाने पहुंचा तो पता चला कि पुलिस ने इस मामले में काउंटर कार्रवाई की है और मुझे भी आरोपी बना दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध साधारण मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे व उसके परिवार को डरा धमका रहे हैं। इस तरह पुलिस की कार्रवाई से मैं बहुत व्यथित हूं।
आत्मदाह की चेतावनी :
धर्मेन्द्र दुबे ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से आरोपियों पर 15 दिवस के भीतर प्रभावी कार्रवाई कराने की मांग की है तथा कार्रवाई न होने पर इच्छा मृत्यु देने की भी मांग की है। धर्मेन्द्र का यह भी कहना है कि यदि ऐसा नहीं होता तो वह भोपाल में मुख्यमंत्री निवासी के बाहर परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा।
वर्जन:

मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। तत्काल जांच करवाकर युवक को उचित न्याय दिलाया जाएगा।अभिजीत कुमार रंजन, एसपी, कटनी
इच्छामृत्यु की अनुमति तो नहीं दी जा सकती, यह असंवैधानिक बात है। हां यदि उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाएगा।दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर, कटनी

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸