सतना। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तीर्थवानी द्वारा राखी के पूर्व में ही मौलवी मगर वार्ड नंबर 35 नज़ीरबाद में मुस्लिम बहनों के साथ मनाया राखी का त्यौहार, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तीर्थवानी ने अपना समय देकर सुनी प्रत्येक बहन की समस्याएं और दिया उन समस्याओं के समाधान का वचन।
इस कार्यक्रम को 78वे स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय तीर्थवानी ने न सिर्फ बहनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने खुद अपनी बहनों के घर पहुंच कर उनके साथ राखी का पावन त्यौहार भी मनाया, उनसे राखी बंधवाई और उन्हें तोहफे देकर भाई होने का फर्ज़ अदा किया, साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तीर्थवानी ने सभी बहनों को आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने की बात भी कही।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸