SATNA NEWS : सतना। जिले के मैहर में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मैहर दौरा अचानक टलने पर बोले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी। मैहर विधायक ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार तीसरी बार कार्यक्रम स्थगित हो रहा है। माई – माई शारदा के धाम को इस तरह अनदेखा न कीजिए..
MAIHAR DISTRICT DECISION :

MAIHAR DISTRICT DECISION : मैहर पूर्व सरकार के द्वारा कैबिनेट से पास किया जाकर जिला दिया जा चुका है। मैहर पहले ही जिला घोषित किया जा चुका है अब उसे कार्य रूप में परणित करने का काम तत्काल करें। जिसका श्री आपको भी मिलेगा,दूसरा चित्रकूट राम की तपोभूमि है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी रहे। उत्तर प्रदेश का चित्रकूट देख ले जिला घोषित है। वहीं मध्य प्रदेश के हिस्से का चित्रकूट उप तहसील मात्र है। चित्रकूट को भी जिला घोषित करना चाहिए। लोगों को गुमराह न करें, मैहर आइए जिला घोषित कीजिए। चाहे किसी भी समय आ जाइए, अकेले में आ जाइए, (Satna News) मेरी गैर अनुपस्थिति में आ जाइए। हम रहे या ना रहे पर मैहर को जिला के रूप में परिणीति करने का काम तत्काल करें..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸