सतना। 9 जनवरी 2025। गुरुवार। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डॉ.सी.पी.सिंह ने शोध क्षेत्र मे सराहनीय कार्य किया है।उनका शोध पत्र स्कोपस अनुक्रमित शोध लेख में प्रकाशित हुआ है । डॉ.सी.पी.सिंह ने दिनांक 07 जनवरी 2025 को वहुप्रतिष्ठित वाइले प्रकाशन के अप्लाएड पॉलिमर एंड साइंस में भी स्कोपस अनुक्रमित शोध लेख प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है “ द स्क्चरल,इलेट्रिकल एंड डाइलेट्रिक स्टडी ऑफ सी एम सी बेज्ड बायो पॉलीमर जेल इलेक्ट्रोलाईट फार इको फ्रेंडली डीवाइस अपलीकेशन” ।

इस शोध मे प्रोटान् आयन (H+) आधारित बैटरी पर जोर दिया गया है जो की पर्यावरण के लिए हानिकारक भी नही है तथा गुणवत्ता भी बेहतर है ।उन्हें उनके इस सराहनीय कार्य के लिए के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं विभाग के सहकर्मी एवं मित्रों ने बधाई दी है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸