बिल जमा न होने पर दीपमाला हॉस्पिटल ने रेफर नही होने दिया मरीज़, हुई मौत। सीएमएचओ ने कहा होगी जांच..

Loading

सतना। जिले की मेडिकल व्यवस्था पर देर रात एक बार फिर उठे सवाल, चंद पैसों के लिए मरीज को अस्पताल में कैद कर लेने की वजह से गई एक मासूम की जान, सीएमएचओ को इस बड़े मामले में देना होगा बयान, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को ठहराया मौत का जिम्मेदार, जानकारी के अनुसार सतना शहर के भरहुत नगर में स्थित दीप माला हॉस्पिटल में देर रात एक मरीज की तबियत बिगड़ी जिसके बाद परिजनों ने लगातार हॉस्पिटल में मौजूद मालिक एवं स्टाफ से मरीज को रीवा रेफर कर देने की बात कही लेकिन हॉस्पिटल के संचालक गौतम जी ने मरीज़ की जान से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जिसका मौजूद है प्रमाण, अब इस मामले में जिला प्रशासन क्या एक्शन लेगा कल से सभी की निगाहे इसी तरफ जुटने को है तैयार..

मरीज के परिजनों ने ये जानकारी दी है की हमारे मरीज की हालत बिगड़ने के बावजूद हमारे पास बिल के पैसे न होने की वजह से हम हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल इलाज के लिए जाने नही दिया गया, वही आखरी में परिजनों ने ये भी कहा है की मृत्यु होने के बाद भी हमें वहा से बॉडी को लाने में रोकने का प्रयास किया गया था, वहीं नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीपमाला हॉस्पिटल का आवासीय भवन के रूप में नक्शा है, जिसके बावजूद सरे आम कमर्शियल यूज किया जा रहा है जो की अवैध तरीका है, बता दे की ऐसे और भी हॉस्पिटल जिले में संचालित है जिस पर नगर निगम द्वारा एक्शन नहीं लिया जाता है, फिर जब कोई ऐसी घटना होती है तो हॉस्पिटल प्रबंधन बिना किसी जिझक के कह देता है की ये कोई बड़ी बात नहीं है..

वर्जन: एल.के. तिवारी सीएमएचओ सतना :

ये मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *