Earthquake in Delhi : अफगानिस्तान में आया भूकंप, Delhi-NCR तक में महसूस किए गए झटके, दहशत में लोग..

Loading

Earthquake in Delhi : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और झटके Delhi-NCR में भी महसूस किए गए है..

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया :

Earthquake in Delhi : जानकारी के लिए बता दे की नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है की शनिवार को अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। ये लगभग रात 9 बजे 181 किमी की गहराई पर पर आया है, बात चीत पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तर अक्षांश पर और 70.77 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था..

एनसीएस ने किया ट्वीट :

Earthquake in Delhi : एनसीएस ने किया ट्वीट , “तीव्रता का भूकंप: 5.8, 05-08-2023 को 21:31:48 IST पर आया, अक्षांश: 36.38 और लंबाई: 70.77, गहराई: 181 किमी, स्थान: हिंदू कुश क्षेत्र, अफगानिस्तान..

Earthquake in Delhi : बता दे की राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी किनारे पर नोएडा के एक ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाली प्रीति शंकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, की रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब दो बार भूकंप आया..

Earthquake News :

बता दे की अभी कुछ दिन पूर्व में ही भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है और भूकंप की वीडियो और फोटो भी आम लोगो द्वारा बना कर वायरल की गई थी। अभी लोग ठीक से उस सदमे से बाहर निकले भी नही थे की एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस करने को मिले है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *