Earthquake In Jaipur : बता दे की जयपुर में शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जो की स्वाभाविक है होना ही था, जानकारी के लिए बता दे की भूकंप के झटकों से फिलहाल तो जान या किसी समान के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। (Earthquake In Jaipur) नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, 30 मिनट के अंतराल में तीन झटके महसूस किए गए है..
Earthquake News : यहां जानिए गहराई, 3.4 तीव्रता का आखिरी भूकंप सुबह करीब 4.25 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। सूत्रों के अनुसार एनसीएस ने ट्वीट किया, “तीव्रता का भूकंप: 4.4, 21-07-2023 को 04:09:38 IST, अक्षांश: 26.88 और लंबाई: 75.70, गहराई: 10 किमी, स्थान: (Earthquake In Jaipur) जयपुर, राजस्थान, भारत।”इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आपको बता दे की इससे पहले सुबह 4.22 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था..
एनसीएस ने ट्विटर पर लिखा :
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एनसीएस ने ट्विटर पर लिखा, “तीव्रता का भूकंप: 3.1, 21-07-2023 को 04:22:57 IST पर आया, अक्षांश: 26.67 और लंबाई: 75.70, गहराई: 5 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान, भारत।” इससे पहले पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर (Earthquake In Jaipur) महसूस किया गया था..
Earthquake In Jaipur : जानकारी के अनुसार एनसीएस ने कहा, “तीव्रता का भूकंप: 4.4, 21-07-2023 को 04:09:38 IST पर आया, अक्षांश: 26.88 और लंबाई: 75.70, गहराई: 10 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान, भारत।” शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जानकारी ये भी मिली है के अभी तक तो भूकंप के झटकों से जान या किसी समान के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है..
सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की फोटोज़ :
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने (Earthquake In Jaipur) भूकंप के झटके महसूस होने के बाद अपनी इमारतों के बाहर खड़े लोगों की तस्वीरें भी शेयर की है जो अब तेज़ी से वायरल हो रही है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कहा कि जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। (“मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं!” उन्होंने ट्वीट किया..Earthquake News
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸