Election 2023: आयोग लेगा आरओ एवं एआरओ की परीक्षा, टेस्ट में आएंगे 20 सवाल अधिकारियों को सता रहा फेल होने का डर..

Loading

Election 2023: जैसा की आप सब भी जानते ही होंगे की विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीनों के फैसले पर है और अब ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त अफसरों को सीधे निर्वाचन आयोग की ओर से होने वाली परीक्षा पर खरा उतरना होगा और अपनी काबिलियत का परिचय देना होगा..

Election 2023: इस बार सीधे निर्वाचन आयोग की ओर से होने वाली परीक्षा पर खरा उतरना होगा अनिवार्य। इस परीक्षा में खरा उतरने के बाद की इसके इन्हे रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जायेंगे, बता दे की परीक्षा में फेल होंगे तो दोबारा ट्रेनिंग होगी और फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी, आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर यानी को आज ही किया गया है..

सतना में परीक्षा :

SATNA NEWS : निर्वाचन के नियम कायदे अधिकारी जानते हैं या नही, चुनाव आयोग आज इसकी लेगा परीक्षा। उचेहरा और रामनगर को छोड़ कर जिले के सभी एसडीएम (आरओ) और एआरओ आज देंगे परीक्षा, लज्जाशंकर मॉडल स्कूल में होगी परीक्षा..

बदनामी का डर :

बता दे की इस परीक्षा में दो श्रेणियां है। 10- 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक है। पहले पेपर में आठ सवालों के सही जवाब देना अनिवार्य है तो दूसरे पेपर में 10 में पांच सही उत्तर देना अनिवार्य है। अधिकारियों को फेल होने का डर ज्यादा सता रहा है, क्योंकि इससे जिले भर में बदनामी तो होगी ही इन्हें दोबारा प्रशिक्षण के लिए जाना होगा..

कालेज में शीघ्र पहुचाएं मार्कशीट : कुलसचिव ।

Gwalior : जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित कुलसचिव अरुण चौहान ने बुधवार को परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव ने विभाग की सभी बारीकियों पर नजर डाली साथ ही व्यवस्थाओं को देखा । निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कुछ कालेजों की मार्कशीटें परीक्षा विभाग में एक अलमारी में बंद थी , जिस पर नाराजगी जताते हुए कुलसचिव चौहान ने मार्कशीटों को जल्द से जल्द कालेजों में पहुंचाने के आदेश दिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *