(ENCOUNTER AT बालाघाट) 28 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर, कई हथियार भी बरामद….

ENCOUNTER AT बालाघाट : (मध्य प्रदेश) के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी 2 महिला नक्सली मारी गईं, आज पुलिस ने ये जानकारी दी है….

ENCOUNTER AT बालाघाट :(मध्य प्रदेश) के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी 2 महिला नक्सली मारी गईं है, बात चीत के दौरान पुलिस ने ये जानकारी दी, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में सुबह पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ, जिसमे ये दो महिला नक्सली मारी गई है….

एसपी बालाघाट ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है….

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था, उन्होंने कहा कि उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है, उन्होंने कहा की इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *