बता दे की सतना की मासूम से उज्जैन में हुई हैवानियत की खबर आज सुबह से ही चर्चा में थी, उज्जैन दुष्कर्म मामले में बच्ची के माता पिता की पहचान भी हो गई थी, बच्ची सतना निवासी थी जो कि उज्जैन पहुँची थी, जहां 3 से 4 घण्टे उज्जैन में रही। उस वक्त तक कि जांच में 5 लोगो के संपर्क में आई बच्ची पांचो को संदिग्धता के तौर पर उठाया सभी से पूछताछ शुरू की गई थी, और बच्ची को जल्द माता पिता से मिलवाए जाने की बात कही गई थी, मासूम से दुष्कर्म मामले में एसपी ने दी थी जानकारी..
उज्जैन नाबालिग रेप मामले पर एसपी सचिन शर्मा ने बताया, ”सूचना मिलने पर बच्ची का तुरंत मेडिकल जांच कराया गया था। अभी तक की जानकारी में पता चला कि बच्ची सतना की है। घटना के समय और उस दिन बच्ची के संपर्क में आए 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है। ये बात एसपी द्वारा वीडियो बाइट में कही गई थी..
कोई मासूम बच्ची की मदद के लिए नहीं आया आगे :
काफ़ी देर तक अधनग्न अवस्था में घूमने के बाद भी जब कोई उस मासूम बच्ची की मदद के लिए आगे नहीं आया तब उज्जैन में जिस मासूम बच्ची के साथ हैवानियत हुई थी, उसकी मदद करने के लिए केवल एक व्यक्ति सामने आया, जो व्यक्ति हैं राहुल शर्मा, मासूम बच्ची ने जो बातें राहुल शर्मा को बताईं, जो इन्होंने देखा. वो सब सुनकर सुनकर रूह कांप जाती है… उज्जैन पुलिस के बारे में भी ये बताया था..
जिसके बाद सतना की मासूम से उज्जैन में दुष्कर्म करने वाले 5 ऑटो चालकों को पुलिस ने किया था राउंड अप,बच्ची मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली बच्ची के पिता सतना में मजदूरी का काम करते है,और वो भी बच्ची की तरह मंदबुद्धि है,मंदबुद्धि बच्ची ट्रेन या बस के माध्यम से उज्जैन पहुँची ,3 ऑटोवालों में एक मुख्य आरोपी है व दो अन्य लोगो को हिरासत मे लिया, खुद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा पूरे घटना की जांच कर रहे है, बच्ची इंदौर के अस्पताल में उपचारत है और उसकी हालत में सुधार है, सतना पुलिस से भी लगातार उज्जैन पुलिस संपर्क में है और सतना पुलिस में उज्जैन के लिए भी निकल गई थी..
क्या पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी ?
जिसके बाद अभी उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी भरत सोनी का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया गया है, क्यूंकि सतना की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास कर रहा था, आरोपी के पैर में लगी गोली, पुलिस कस्टडी से भागने का कर रहा था प्रयास, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल, एक तरफ ये भी बताया जा रहा है की सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी भरत सोनी ने भागने की कोशिश की, उसी दौरान वह सीमेंट रोड पर गिरा जिससे चोट लगी, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, बता दे की पुलिस ने किया इनकाउंटर से इनकार..
आरोपी ☝️
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸