Video : ‘शेर कभी घास नहीं खाता’, ये कहावत या बोली तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन क्या कभी बाघ को घास खाते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा, क्योंकि ये साधारण तौर पर देखने को ही नहीं मिलता। सोशल मीडिया पर एक बाघ के घास खाने का वीडियो वायरल है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन में अंचभित कर देने वाला नजारा देखने को मिला। वीडियो में एक बाघ पानी के किनारे उगे घास को खाता दिखाई दे रहा है।

Video : इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बाघ पानी के किनारे आराम से बैठकर घास खा रहा है, और कहावत को साफ तौर पर झुठला भी रहा है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸