1000 25 total views , 1 views today
सतना। शनिवार को बेसिक साइंस, रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा यादगार फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा आयोजित फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी के आयोजन में चांसलर प्रो.बी.ए. चोपाडे,प्रो.हर्षवर्धन,डॉ. आर.एस.त्रिपाठी,लाइफ साइंस डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया, स्किल डेवलपमेंट डॉक्टर एल.एन.शर्मा, रसायन शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र यादव और बेसिक साइंस विभाग के कोआर्डिनेटर डॉ. दिनेश मिश्रा और बेसिक साइंस के समस्त फैकेल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर छात्रों का स्वागत किया गया, वहीं दूसरी ओर विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका नाहिद मैम को उनके योगदान के लिए भावभीनी विदाई दी गई।आयोजन शानदार शाम के रूप में याद किया जाएगा।

विदाई समारोह के दौरान नाहिद मैम को उनके द्वारा किए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर फैकल्टी डॉ.नाहिद उस्मानी द्वारा स्प्रिंगर नेचर प्रकाशन की एडवांसमेंट इन टेक्सटाइल कोलोरेशन टेक्निक, टेक्नोलॉजी एंड ट्रेड्स पुस्तक में प्रकाशित उनके अध्याय के योगदान को सराहा गया और इसे छात्रों तथा शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस पार्टी के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गेम्स खेले गए और जूनियर सीनियर्स ने इस मौके पर एक दूसरे के साथ खुशनुमा पल बिताए।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist