PUBG में हुए प्यार के लिए भारत आई महिला ISI एजेंट? सीमा और सचिन के प्यार पर लगने लगे आरोप, कही पाकिस्तान से आई महिला ISI एजेंट तो नही?

Loading

क्या यूपी (ATS) सुलझाएगी सीमा और सचिन की लव स्टोरी के बीच आए इन सवालों की गुत्‍थी, (PUBG Love Story) जैसा की आप सब जानते है की गेम खेलते समय नोएडा निवासी सचिन के प्यार में गिरी महिला सीमा हैदर पाकिस्तान से आई भारत, क्या आप जानते है सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं, सूत्रों के अनुसार इस (PUBG Love story) मामले ने और भी ज्यादा चर्चाओं को पकड़ लिया है और तूल पर आगया है, लगभग सभी जगह ये सवाल उठ रहे हैं। कि, कहीं सीमा हैदर (Seema Hyder) पाकिस्तानी ISI एजेंट तो नहीं हैं? अब इस मामले की जांच यूपी ATS करेगी, और सुलझाएगी..

PUBG Love Story : दुनिया का सबसे मशहूर और माना जाना गेम PUBG तो आप भी खेलते होंगे लेकिन कभी आपने सोचा था की PUBG ये भी करवा सकता है, जानकारी से अनुसार (PUBG Love Story) गेम खेलते समय नोएडा निवासी सचिन के प्यार में गिरने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है, सीमा और सचिन के प्यार पर अब यूपी एटीएस ने पहरा बिठा दिया है, और सभी के मन में सवाल है के कही सीमा हैदर आईएसआई एजेंट तो नही ?

U.P ATS करेगी PUBG लव स्टोरी की जांच :

U.P एटीएस करेगी PUBG वाले प्यार की जांच

PUBG Love story : बता दे की यूपी एटीएस (Seema – Sachin Love Story) सीमा हैदर केस मामले की जांच करेगी, यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर आईएसआई की एजेंट हो सकती है, इसके अलावा यूपी एटीएस सीमा के भारत में प्रवेश वाले बिंदु की भी जांच करेगी, सूत्रों के अनुसार यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन के परिवार को किसी से भी न मिलने की हिदायत दी है, साथ ही एटीएस (ATS) ने मीडिया से भी दूरी बनाने की बात कही है, माना जा रहा है कि यूपी एटीएस की जांच में सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो सीमा और सचिन बुरी तरह से फंस सकते हैं, इस बात में कोई शक नही है और ये PUBG Love Story खतरनाक साबित हो सकती है..

Seema – Sameer Love story: जांच के विषय, पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा ने किन नंबरों का उपयोग किया इसका भी उत्तर प्रदेश एटीएस पता लगाए, इतना ही नहीं सीमा के प्रेमी सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस जांचेगी, सचिन सीमा से कब से संपर्क में था, दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत होती थीं, किन-किन कंपनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे? ये भी जांच का विषय है..

PUBG लव स्टोरी का, यहां जानिए पूरा मामला :

PUBG वाले प्यार का पूरा मामला

आइए बताए पूरा मामला? (PUBG Love Story) जानकारी के अनुसार सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी, उनके चार बच्चे भी हुए2019 में पबजी के जरिए सीमा हैदर की मुलाकात रबुपूरा के सचिन से हुई। 10 मार्च, 2023 में दोनों ने नेपाल जाकर मुलाकात की। सात दिन तक रुके और वहीं पर शादी कर ली। उसके बाद दोनों अपने देश वापस लौट गए। 13 मई, 2023 सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *