![]()
सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत डाली बाबा इलाके के समीप आने वाले डिलौरा इलाके में दिन दहाड़े भारी लोगों की मौजूदगी में बाइक सवारों ने चलाई गोली, गैंगस्टर मूवी वाला नज़ारा सतना शहर में देख कर हैरान हुए लोग, वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग तो डर के मारे यहां वहां भागते नज़र आ रहे है, जैसे कि कोई गैंगस्टर मूवी का सीन शूट हो रहा हो, वहीं सूत्रों के अनुसार मामले पर ध्रुव पटारिया एवं देव पटारिया का आनंद प्रजापति का विवाद बताया जा रहा है। जिसके चलते हवाई फायर किया गया है, हालांकि सतना पुलिस ऐसे मामलों को सुलझाने में एक्सपर्ट है, जिसके चलते जल्दी ही रिजल्ट सामने आ सकते है। बता दे कि दो राउंड किया गया फायर, दो मोटरसाइकिल में थे गोली चलाने वाले बदमाश, खुलेआम कालोनी के अंदर चली गोली। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे टीआई कोलगवां सुदीप सोनी जांच में जुट।
2 दिन पूर्व हुई ये घटना:
वहीं कोतवाली थाना अंतर्गत डीजे देने से मना करने पर आरोपियों ने 2 दिन पूर्व में ही एक आदमी को गोली मारी थी, बजरहा टोला का था ये बड़ा मामला, वहां भी नआरोपी काली रंग की अपाची से आय थे, सूत्रों की माने तो सतना पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा भी करने वाली है।

वहीं टिकुरिया टोला लखन चौके डाली बाबा मार्ग डीजे संचालक गोलीकांड मामले पर डीजे संचालक संगठन ने पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम को आज सौंपा ज्ञापन। कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸
